J&K: सोशल मीडिया साइट्स पर लगा प्रतिबंध समाप्त, 2G स्पीड में कर सकेंगे इस्तेमाल

Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:36 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे बैन को अब हटा दिया है। करीब 6 महीने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग अब सोशल मीडिया साइट का उपयोग कर सकेंगे। ये सुविधा सिर्फ 2G स्पीड तक ही लागू होगी। प्रशासन ने 2जी मोबाइल डेटा सेवा और फिक्स लाइन इंटरनेट पर 17 मार्च तक सभी सोशल साइट्स तक पहुंच की इजाजत दे दी। इससे पहले सिर्फ व्हाइट सूचीबद्ध साइट तक ही पहुंच की इजाजत थी। 25 जनवरी को एक सप्ताह के लिए इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी। इसके बाद तारीख आगे बढ़ाई जाती रही। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पिछले साल पांच अगस्त को खत्म कर दिया गया था।



केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने कहा कि घाटी में प्रशासन ने 17 मार्च तक टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा को ही जारी रखने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा प्रदेश में सिफर् टूजी सेवा ही उपलब्ध रहेगी, हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी। जम्मू-कश्मीर में पूर्व भुगतान करने वाले मोबाइल ग्राहकों को तब तक इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं होगी, जब तक सरकारी शर्तों को पूरा नहीं कर लिया जाता है। उन्होंने कहा पोस्ट पेड सिम काडर् ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन प्री पेड मोबाइल ग्राहकों को तब तक इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलेगी, जब तक वे सभी नियमों को पूरा न करे लेते हैं।



जम्मू कश्मीर में 25 जनवरी को मोबाइल फोन पर टू जी इंटरनेट सुविधा बहाल कर दी गयी थी जो पिछले साल पांच अगस्त से निलंबित थी। सुरक्षा हालातों को देखते हुए धीरे-धीरे अवधि बढ़ाई जा रही है। इससे पहले 2G इंटरनेट सेवा को 5 फरवरी तक बढाया गया था। जिसके बाद आज प्रशासन ने इस सुविधा को 17 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

rajesh kumar

Advertising