सेना ने बनाया इंजीनियर, घाटी के 28 छात्रों ने पास की IIT-JEE परीक्षा

Monday, May 01, 2017 - 11:10 AM (IST)

जम्मू कश्मीर : सेना द्वारा प्रशिक्षित किए गए जम्मू-कश्मीर के 22 लड़कों और दो लड़कियों ने इस साल आईआईटी-जेईई मेन परीक्षा को पास कर लिया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन छात्रों को खास तौर पर सेना की 'कश्मीर सुपर -40' कोचिंग से तैयार किया गया है। इस साल के परिणाम ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 78 प्रतिशत की सफलता दर प्राप्त करने के बाद सेना का कश्मीर सुपर-40 देश का सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कोचिंग सेंटर बन गया है। 

 

इस वर्ष का प्रदर्शन रहा सर्वश्रेष्ठ

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का प्रदर्शन 28 चयनों के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा। इनमें से दक्षिण कश्मीर से 9, उत्तर कश्मीर से 10, कारगिल / लद्दाख से सात और जम्मू क्षेत्र के दो छात्र शामिल हैं। इसके अलावा यह पहला बैच था जिसमें पांच लड़कियों को दिल्ली में प्रशिक्षित किया गया था। इनमें से दो ने इस परीक्षा को पास किया। 

Advertising