जम्मू कश्मीर के 28 बेहतरीन एथलीटों ने राज्य का नाम किया रोशन

Sunday, Oct 04, 2020 - 12:47 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुछ बेहतरीन एथलीटों ने शुक्रवार सुबह आयोजित प्रतिष्ठित जम्मू डुथलॉन में अपनी क्षमता का उमदा प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम गौरवांतित किया। जम्मू में कुल 28 एथलीटों सहित एक महिला ने डुथलॉन में भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन जम्मू हिल रनर्स (JHR) और जम्मू हिल साइकिलिस्ट (JHC) द्वारा किया गया। 

बहुप्रतीक्षित वार्षिक आयोजन जम्मू का सबसे बड़ा ओपन श्रेणी का डुथलॉन है। इसकी शुरूआत सुबह 4 बजे एलीट रनर एसपी सुरिंदर चौधरी द्वारा कार्यक्रण को हरी झंडी दिखाकर की गई। ड्यूथलॉन के प्रतिभागियों ने 2 किमी. रनिंग और 90 किमी साइकिलिंग के साथ शुरूआत की और फिर अंतिम कट ऑफ टाइम साढ़े आठ बजे के साथ शुरू करते हुए 21 किमी रनिंग के साथ समाप्त किया। 


साइकिलिंग और रनिंग कोर्स चुनौतीपूर्ण था। लेकिन धूप और गर्मी होने के बावजूद भी प्रतिभागियों ने खुद को फिनिश लाइन की ओर धकेल दिया।

vasudha

Advertising