अमरनाथ यात्रा: हिम शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,52,599 से पार

Sunday, Jul 30, 2017 - 11:19 AM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रा के 31वें दिन 1273 यात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। जिससे अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या 2,52,599 से पार हो गई है। अमरनाथ यात्रा अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है और जम्मू में स्थित 2 पंजीकरण केंद्रों में बहुत ही कम यात्री पंजीकरण के लिए आ रहे हैं। यात्रियों का मानना है कि प्रशासन को एक ही स्थान पर पंजीकरण की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जबकि रेलवे स्टेशन जम्मू में वैष्णवी धाम व सरस्वती धाम में पंजीकरण प्रक्रिया अब भी जारी है। 

 


यात्रा में घटी यात्रियों की संख्या
यात्रा में अब पंजीकरण करवाने वालों की संख्या रोजाना 500 से भी कम रह गई है। जम्मू में अब पहले की तरह शिव भक्तों की रौनक नहीं रही है। दूसरी तरफ इस बार यात्रा में मौसम भी बाधा नहीं बना। अमरनाथ यात्रियों पर मौसम काफी मेहरबान रहा। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा अवरुद्ध तो हुई व कई घंटे यात्रा रुकी, परंतु स्थगित नहीं हुई। 

Advertising

Related News

Mata Vaishno Devi श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, यात्रा के लिए लगेगा कम किराया

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, देखें दरगाह की खूबसूरत तस्वीरें

Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, चलेंगी Special Trains

नहीं बन पाया J&K का ये मार्ग, लाठी-डंडों के सहारे आवाजायी करते हैं श्रद्धालु

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए इन सीटों पर होगी आर-पार की लड़ाई

कम खर्चे में होंगे Mata Vaishno Devi के दर्शन, रेलवे चला रहा नया Tour पैकेज

Jammu Kashmir में शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा, गंदेरबल के DC ने दिखाई हरी झंडी

Rail यात्रियों के Good News, पंजाब में जल्द शुरू होने जा रही Bullet Train

Mata Vaishno Devi, हरिद्वार सहित इन धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगा रेलवे विभाग, जारी किया नया टूर पैकेज

J&K Top 5: MP इंजीनियर रशीद को मिली जमानत तो वहीं माता वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए Good News, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें