अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए 1998 टोकन जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 11:18 AM (IST)

पहलगाम : अमरनाथ यात्रा को लेकर देशभर से तीर्थयात्रियों का पहुंचना निरंतर जारी है। दर्शनों के लिए जिन लोगों ने पहले से पंजीकरण करवाया था, वे जम्मू से होकर सीधे बालटाल और पहलगाम बेस कैम्प की ओर रवाना हो रहे हैं, परंतु जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं करवाया, वे जम्मू पहुंच कर करंट पंजीकरण करवा रहे हैं। 

 


ए.डी.सी. अनुराधा गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने यात्रियों को स्पष्ट किया है कि पंजीकरण सिर्फ उन यात्रियों का होगा, जिन्होंने संगम हॉल रेलवे स्टेशन से टोकन प्राप्त किया है। टोकन हासिल करने के बाद श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन के नजदीक वैष्णवी धाम व सरस्वती धाम, महाजन हॉल शालामार जम्मू में भेजा जा रहा है, जबकि साधुओं को पंजीकरण के लिए राम मंदिर मुबारक मंडी भेजा जा रहा है।  ए.डी.सी. के अनुसार संगम पैलेस से पहलगाम रूट के लिए 1350 और बालटाल रूट हेतु 648 टोकन जारी किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News