बिना सूचना के अनुपस्थित रहे 18 सरकारी कर्मचारी निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 11:15 AM (IST)

जम्मू: जम्मू - कश्मीर के डोला जिले में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण 18 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज बताया कि डोडा के जिला विकास आयुक्त भवानी रकवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी किया है क्योंकि ये कर्मचारी कल जांच के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि रकवाल ने निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अगले आदेश तक संबंधित अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश भी दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला विकास आयुक्त ने इस महीने के अंत तक सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के आदेश दिए हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News