सीमा पर गोलीबारी से फैल रही है दहशत, 17 परिवारों ने किए घर खाली

Friday, May 12, 2017 - 11:51 AM (IST)

कश्मीर : राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार की देर रात पाक की ओर से की गई भारी गोलीबारी के बाद एलओसी से सटे गांव खाली होने लगे हैं। ग्रामीणों का विस्थापन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने नौशेरा शहर में दो कैंप खोल दिए हैं ताकि ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर पनाह ले सकें। अब तक नोशहरा सीमा वर्ती इलाके से 17 परिवारों ने अपने घर खाली किए हैं।

 

ग्रामीणों की जान माल की हिफाजत के किए गए हैं पुख्ता प्रबंध
डा. मंदीप भंडारी ने कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों की जान माल की हिफाजत के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भीषण गोलाबारी से उत्पन्न तनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से नौशेरा में हायर स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में दो कैंप स्थापित किए गए हैं। यहां 17 परिवारों के 40 सदस्य विस्थापन कर पहुंचे हैं। राजोरी जिला प्रशासन ने एलओसी से सटे गांवों के लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा है। साथ ही बच्चों तथा महिलाओं को खासकर सुरक्षित रखे जाने की हिदायत दी गई है। 

Advertising