जेयू के 16वें दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति ने बांटी डिग्रियां

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2016 - 02:56 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: जम्मू यूनिवर्सिटी ने आज अपना 16वां दीक्षांत समारोह मनाया। भारत के वाइस प्रेसिडेंट हामिद अंसारी इस मौके पर मुख्य अतिथिे थे जबकि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाद्यीश टी एस ठाकुर जैसी कई गणमान्य हस्तियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद थीं।

दीक्षांत समारोह में कुल 59 छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिली जबकि 62 मेधावी छात्रों को पदक दिए गए। राज्यपाल एन एन वोहरा ने मुख्य न्यायाद्यीश तीर्थ सिंह ठाकुर को डाक्टर आफ ला की डिग्री से सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह को लेकर जम्मू विवि में पिछले कई दिनों से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे थे। पूरे शहर में आज चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News