स्टोर हाउस में आग लगने से मची अफरा तफरी, लाखों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:16 PM (IST)

अनंतनाग : दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के बोनागुंड क्षेत्र के एक स्टोर हाउस में कल मध्यकालीन रात्रि आग लग गई जिससे लगभग 1400 राशन कार्ड क्षतिग्रस्त हो गए व लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक गुलाम रसूख शेख के घर को खाद्य और आपूर्ति विभाग के लिए स्टोर हाउस के रूप में उपयोग किया जाता था। लेकिन इसमें आग लगने से लाखों की संपत्ति चंद सेकंडों में ही जलकर खाक हो गई।

 

क्षतिग्रस्त हुई 5 लाख रुपए की संपत्ति

इस स्टोर में विभाग की तरफ से 1400 राशन कार्ड आए हुए थे जिन्हें लोगों तक पहुंचाना था, लेकिन यह उन तक पहुंचने से पहले ही जल गए। सूत्रों ने बताया है कि करीब एक दिन पहले स्टोर कीपर ने घर का रखरखाव करवाने के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक से 240000 रुपये का उपभोक्ता ऋण लिया था जो आग की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा 5 लाख रुपए की संपत्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कुछ समय बाद दमकल विभाग पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News