सीमा पार से साल 2019 में 138 बार हुई घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 157 आतंकी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: आतंकियों को शरण देने और अपनी नापाक मंसूबों पर मुंह की खाने के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा। साल 2019 में सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के 138 मामले सामने आए हैं। लेकिन सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों की सतर्कता ने करीब 157 आतंकियो को मौत के घाट उतार दिया। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बीते तीन साल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में  251 सशस्त्र बल कर्मी, 118 नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सशस्त्र बल के 80 कर्मी और 40 नागरिक हताहत हुए। उन्होंने बताया कि 2018 और 2019 में क्रमश: इनकी संख्या 91 और 39 तथा 80 और 39 थी।

PunjabKesari

साल 2019 में  157 आतंककियों को मार गिराया
नाइक ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2019 में नियंत्रण रेखा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के 138 मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के संयुक्त और आपसी तालमेल आधारित प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर में 157 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News