12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेटों पर भारी पड़ी बेटियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 04:00 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : बारहवीं की परीक्षाओं में एक बार फिर जम्मू कश्मीर की बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन की ओर से परीक्षा का नतीजा घोषित किया गया है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स विषयों की मेरिट सूची में 64 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है जिनमें 48 पर लड़कियों और बाकी पर लड़कों का कब्जा रहा है। तीनों फैकल्टी विषयों के पहले स्थान पर भी बेटियां ही हैं। परीक्षा परिणामों में कुल 38895 विद्यार्थियों में से 19906 (51 फीसदी) उत्तीर्ण हुए हैं जोकि वर्ष 2016 के 49 फीसदी से ज्यादा हैं। 

 


जानकारी के मुताबिक आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषय की परीक्षाओं में कुल 21029 में से 48 फीसदी के साथ 10128 लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं में कुल 21029 में से 48 फीसदी के साथ 10128 लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। परीक्षा नतीजों में लड़कों ने आर्ट्स विषय में कुल 27 फीसदी के साथ कुल 8295 में से 2233, कामर्स में 57 फीसदी के साथ कुल 1730 में से 983 और साइंस विषय में कुल 63 फीसदी के साथ 11004 में से 6912 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों में आर्ट्स विषय में 42 फीसदी  के साथ कुल 9809 में से 4104, कामर्स में कुल 79 फीसदी के साथ 1037 में से 821 और साइंस में कुल 17866 छात्राएं बैठीं, जिनमें 55 फीसदी के साथ 9778 छात्राएं सफल हुईं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News