J&K: बीडीसी चुनाव में 1065 उम्मीदवार मैदान में, 27 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

Sunday, Oct 13, 2019 - 05:30 PM (IST)

श्रीनगर: 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) अध्यक्ष पद के लिए 1065 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। नामांकन वापस लेने की समयसीमा भी समाप्त हो गई है। 27 प्रत्याशियों को निर्विरोध बीडीसी चेयरमैन निर्वाचित किया गया है। अब मैदान में जो उम्मीदवार बचे हैं उनमें 853 निर्दलीय और 239 दलीय आधार पर हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्धेद 370 हटाए जाने के बाद पहला ब्लॉक स्तरीय चुनाव होने जा रहा है।



मुख्य चुनाव अधिकारी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1092 नामांकन वैध पाए गए। इनमें से 27 को निर्विरोध बीडीसी चेयरमैन निर्वाचित किया गया है। शनिवार को निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुपवाडा में 101, बारामुला में 90, बांदीपोरा 36, गांदरबल 28, श्रीनगर 5, बडगाम 58, पुलवामा 11, शोपियां 4, कुलगाम 18 व अनंतनाग में 55 उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य अजमा रहे हैं।



वहीं जम्मू संभाग के डोडा में 74, किश्तवाड़ 44, रामबन 43, रियासी 39, उधमपुर 58, कठुआ 72, सांबा 36, जम्मू 82, राजौरी 76 और पुंछ में 61 प्रत्याशी हैं। लद्दाख के लेह से 36 और कारगिल से 38 प्रत्याशी हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रचार मे लग गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के अफसरों से चुनाव सकुशल संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं।



24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन दोपहर 3 बजे वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर सारी तैयारी कर ली है। जम्मू-कश्मीर के 22 जिलों में 316 ब्लॉक्स में मतदान होने हैं। कुल 26,629 मतदाता हैं जिनमें से 18316 पुरुष व 8313 महिलाएं हैं। बता दें कि यह चुनाव गुप्त बैलट के जरिए होना है, इसलिए वोटिंग में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।

rajesh kumar

Advertising