अमरनाथ यात्रा: दर्शनों के लिए पवित्र गुफा पहुंचे 10462 शिवभक्त

Saturday, Jul 08, 2017 - 11:19 AM (IST)

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा के 9वें दिन शुक्रवार को लगभग 10462 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए गुफा पहुंचे। यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक पवित्र हिमशिवलिंग के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 115841 तक पहुंच गई है। दक्षिणी कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैम्प में यात्रियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने गत दिवस वैसु-मीर बाजार, काजीगुंड श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर एक बस में गैस सिलैंडर फटने के कारण श्रद्धालु की मौत पर गहरा दुख जताया। 

 


राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला को हादसे में घायल हुए 38 तीर्थयात्रियों पर विशेष ध्यान देने को कहा और पवित्र गुफा में दर्शन के बाद सभी घायलों को हवाई मार्ग से दिल्ली भेजने के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। गैस सिलैंडर हादसे में अधिकतर घायल तेलंगाना के हैं। वहीं राज्यपाल ने गैस सिलैंडर दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालु को 3 लाख रुपए का मुआवजा देने के निर्देश जारी किए हैं।

Advertising