जम्मू-कश्मीर में 102 गांव सौर ऊर्जा से किए जगमग

Friday, Apr 27, 2018 - 09:51 AM (IST)

जम्मू  : जम्मू-कश्मीर राज्य के उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हर घर को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में बिना बिजली के रह रहे 102 गांवों को सोलर लाइट देकर प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से किया वायदा पूरा किया है। उप-मुख्यमंत्री ने यह बात रियासी, राजौरी रामबन, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, लेह, कारगिल सहित राज्य के 8 जिलों में फैले राज्य के 102 बिजली रहित गांवों के पूर्ण विद्युतीकरण के अवसर पर मीडिया के एक वर्ग के साथ बातचीत करते हुए कही।

यह कार्य जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास विभाग द्वारा 84 गांवों में पूरा किया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 98.29 करोड़ रुपए है। डा. सिंह ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा से पहले पूरा किया गया है तथा राज्य के लोगों को राहत मिल रही है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने राज्य के प्रयासों के समर्थन तथा ऑफ  ग्रिड सोलर मोड पर 53 बिजली रहित गांवों को लेने के लिए 63.66 करोड़ रुपए की लागत का एक अलग प्रस्ताव मंजूर करने हेतु केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय का आभार भी जताया।

kirti

Advertising