4 नवरात्रों में 1.70 लाख श्रद्धालु पहुंचे मां वैष्णो के दरबार

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:45 AM (IST)

कटड़ा(अमित): नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी उछाल है। इसी का नतीजा है कि पहले 4 नवरात्रों के दौरान करीब 1.70 लाख श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया जा चुका है। यात्रा में इस कदर बढ़ौतरी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रों के दौरान करीब 3.5 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन करेंगे।

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रथम नवरात्रे पर 48,953 श्रद्धालु, दूसरे नवरात्रे पर 39 हजार श्रद्धालु, तीसरे नवरात्रे पर 35 हजार श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया गया तो वहीं चौथे नवरात्रे में खबर लिखे जाने तक करीब 38 हजार श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा पर्ची लेकर भवन की ओर प्रस्थान कर लिया गया था। विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि पंजीकरण कक्ष बंद होने तक करीब 45 हजार श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर लेंगे।

यात्रा में अधिकता को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर हर उचित प्रबंध किए गए हैं। नवरात्रों को देखते हुए बोर्ड प्रशासन यात्रा मार्ग सहित भवन पर बने भोजनालयों में श्रद्धालुओं को फलहार भी उपलब्ध करवा रहा है।

rajesh kumar

Advertising