‘सदियों तक जीवित रहेंगे श्रीमती स्वदेश चोपड़ा के संस्कार और विचार’

Sunday, Jul 08, 2018 - 11:24 AM (IST)

जालंधर: लाल केसरी सेवा समिति की ओर से जालंधर के कुष्ठ आश्रम में स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्य स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के अतिरिक्त कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों को फल तथा बिस्कुट आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योग गुरु वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि श्रीमती स्वदेश चोपड़ा बेशक शारीरिक रूप से यहां उपस्थित नहीं हैं लेकिन उनके संस्कार तथा विचार उन्हें सदियों तक जीवित रखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह सदैव दीन-दुखियों की सेवा में लगी रहती थीं तथा यही कारण कि उनका परिवार भी समाज विशेष रूप से पिछड़े लोगों की सहायता के लिए अग्रसर रहता है। इस मौके पर यशपाल सिंह धीमान, जोगिन्द्र कृष्ण शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, सुनील कपूर, वंदना मेहता, अंजू मदान, जे.बी. भसीन, नरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, यश पहलवान, जी.एस. सैनी, दीपक सूरी, हरीश सग्गर, विरेंद्र शर्मा (बैंक वाले), अश्विनी चोपड़ा, भरत अरोड़ा, बृज भूषण शर्मा, रमेश ग्रेवाल, कृष्ण मिड्डा, सोमेश आनंद, मदन लाल नाहर, दिवेन्द्र भनोट, परमदास हीर, योगेश सूरी तथा हरिओम भारद्वाज उपस्थित थे।

Isha

Advertising