होम्योपैथी में है हर बीमारी का इलाज : डॉ. रविंदर सिंह

Thursday, Jun 28, 2018 - 06:01 PM (IST)

जांलधर : कई बार लोग अग्रेंजी दवाईयां खाते रहते है लेकिन उनकी बीमारी कभी ठीक नहीं होती । एेसे लोगों की समस्या के समाधान के लिए होम्योपैथी  में हर बीमारी का इलाज है।  मोती नगर में रविंदर होम्योपैथी क्लीनिक चलाने वाले डॉ. रविंदर सिंह और डॉ. अमनदीप कौर पिछले 20 सालों से होमेपैथी दुारा लोगों का इलाज कर  रहे है । इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रविंदर का कहना है कि होम्योपैथी में ज्यादातर मरीज पहले अग्रेंजी दवाईयां खाकर निराश हो चुके होते है इनमें ज्यादातर वह लोग शामिल तो थायरॉड, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से पीडित होते है।

होम्योपैथी में पेट , छाती और बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है।  डॉ. रविंदर और डॉ. अमनदीप कहते है कि जब भी कोई मरीज हमारे पास आता है तो हम केवल उसका शारीरिक इलाज ही नहीं करते बल्कि उसकी मानसिक स्थिति को भी अच्छे से समझा जाता है ताकि हर व्यक्ति का सही और पूरा इलाज हो सकें। 

bharti

Advertising