श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 10:47 AM (IST)

जालंधर (सोमनाथ) : स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी मधुर स्मृति में शनिवार को पंजाब केसरी कार्यालय में मैडीकल कैंप लगाया गया। मैडीकल कैंप में एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपरस्पैशियलिटी) अस्पताल के डा. शुभांग अग्रवाल, डा. नवीन चितकारा, डा. तरुण अग्रवाल, डा. विनीत महाजन, अतुल मदान, डा. संदीप गोयल और डा. माधवी ने मरीजों को चैक करते हुए उन्हें सेहत संभाल के बारे में बताया।
PunjabKesari
इस मौके पर 400 से ज्यादा मरीजों ने चैकअप करवाया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां देने के साथ-साथ उनके अनेक टैस्ट किए गए। इस मौके पर 300 से ज्यादा मरीजों का बोन डैंसिटी टैस्ट किया गया।
PunjabKesari
ये महानुभाव रहे उपस्थित
इस मौके योग गुरु वीरेंद्र शर्मा, अवनीश अरोड़ा, इकबाल सिंह अरनेजा, जोगिन्द्र कृष्ण शर्मा, एस.एम. सिंह, सुदेश विज, अशोक शर्मा, सतनाम सिंह बिट्टा, अशोक गुप्ता, योगेश सूरी, रजत महेन्द्रू, के.वी. श्रीधर, विजय कुमार, पवन मल्होत्रा, मंजीत छाबड़ा, योगेश आनंद, यश पहलवान, मट्टू शर्मा, अक्षवंत खोसला, गुलशन सभ्रवाल तथा हरिओम भारद्वाज भी उपस्थित थे। इन्होंने स्व. स्वदेश चोपड़ा जी के चित्र पर पुष्प अर्पूति करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पूति की। 
PunjabKesari
मैडीकल कैंप में इन टैस्टों की दी गई मुफ्त सुविधा
ई.सी.जी.
बोन डैंसिटी टैस्ट
स्पाइरोमैटरी टैस्ट (पी.एफ.टी.)
डायबिटीज टैस्ट
आई चैकअप टैस्ट
और ब्लड प्रैशर चैकअप


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News