CBSE ने परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी किया ड्रेस कोड

Friday, Jul 10, 2015 - 10:46 AM (IST)

खन्ना : 3 मई को हुए एआईपीएमटी में अनियमिताएं पाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश पर 25 जुलाई को दोबारा होने जा रहे एआईपीएमटी में दोबारा लीकेज न होने के कारण सीबीएसई ने परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया हैं ।

सीबीएसई ने परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को गले में ताबीज पहनने पर मनाही और पैरों में जूतों की जगह ओपन स्लीपर ,कमीज आधी बाजू वाली और कमीज पर बटन बड़े न होने पर रोक लगाते हुए और लड़कियों के ब्रेसलेट,नोसपिन ,टॉप्स आदि पर रोक लगा दी गई हैं और मोबाइल फोन,हेयल बैड,बेल्ट , कैप या स्कार्फ पर भी रोक लगा दी गई है और जो विद्यार्थी इन नियमों का पालन नहीं करेंगा उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

Advertising