72 हजार रुपए टैक्स बचाने के चक्कर में 4.5 लाख जुर्माना

Wednesday, Jun 17, 2015 - 12:25 PM (IST)

जालंधरः 11 फीसदी एंट्री टैक्स लगने के बाद पंजाब में चीनी की तस्करी बढ़ गई है। आनंदपुर साहिब के पास टैक्सेशन विभाग ने बिना बिल लाई जा रही चीनी का ट्रक पकड़ा है। इसमें 7 लाख रुपए की चीनी भरी थी जिस पर 72,720 रुपए टैक्स बनता था। आरोपी कारोबारी से विभाग ने 4.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। मोबाइल विंग में एईटीसी हरदीप कौर भमरा ने बताया कि हरियाणा से आनंदपुर साहिब के रास्ते चीनी की तस्करी हो रही है।

जालंधर में बठिंडा की तरफ से चीनी लाई जाती है। सोमवार रात आनंदपुर साहिब के पास बिना टैक्स अदा किए लाया जा रहा ट्रक पकड़ा गया। विभाग ने मौके पर ही पैनल्टी और टैक्स की वसूली की। एंट्री टैक्स लगने के बाद 1 से 15 जून तक 1.65 करोड़ रुपए की कलैक्शन हुई है। पंजाब में हर साल करीब 75 लाख क्विंटल चीनी की खपत होती है। 

Advertising