अमरनाथ यात्रा से पहले पूरे आकार में विराजमान हुए बाबा बर्फानी

Thursday, Jun 14, 2018 - 04:48 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): जम्मू-कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्रति वर्ष बर्फ से निर्मित होने वाला शिवलिंग इस वर्ष भी पूर्ण स्वरूप से बनकर तैयार हो चुका है। 


पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्घालुओं का पहला जत्था 28 जून को बालटाल से रवाना होगा। सैनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के राज्यापाल एन.एन. वोहरा पवित्र गुफा में पहुंचे और भोले-बाबा की आरती की। वहां सुरक्षा के लिए तैनात  सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने भोले बाबा के पहले दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की। 

पिछले कई सालों में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों से सबक लेते हुए इस साल केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले से बेहतर तकनीक और अधिक सैनिक तैनात करने का फैसला किया है। यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी किया जाएगा। 

Vatika

Advertising