जुमा के शासनकाल में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू

Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:53 AM (IST)

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के शासन काल में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू कर दी गई। उनके नौ साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जांच के नतीजे आने में दो साल लग सकते हैं। 

सुनवाई के दौरान जुमा के कार्यकाल के दौरान मंत्रालयों और सरकारी एजेंसियों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाएगी। सुनवाई के पहले दिन न्यायाधीश रेमंड जोंडो ने शिकायत की कि देश की खुफिया एजेंसी जांच में बाधा डाल रही है।      

Pardeep

Advertising