फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग ने मांगी सार्वजनिक माफी

Tuesday, Oct 03, 2017 - 04:31 PM (IST)

वॉशिंगटन: सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म के नकारात्मक प्रभावों के लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और कहा है कि इसका इस्तेमाल लोगों को एकजुट करने के बजाए उनमें फूट डालने के लिए किया रहा है जिसके लिए उन्हें माफ किया जाए।

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार जुकरबर्ग (33) ने किसी विशेष घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन माफी ऐसे समय मांगी है जब इस बात के सबूत सामने आ रहे हैं कि अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए रूस ने प्रचार करने और मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया।

इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि वह उन 3,000 विज्ञापनों की प्रतियां कांग्रेस को उपलब्ध करवाएगें जिन्हें रूस की एक कंपनी ने जून 2015 से मई 2017 के बीच 1,00, 000 डॉलर में खरीदा था। इन विज्ञापनों को लगभग 470 फर्जी अकाउंटों से जोड़ा गया था जिन्हें संभवत: रूस से संचालित किया जाता था। 
 

Advertising