जीका से लड़ने के लिए अमरीका ने कसी कमर, टीके के विकास का किया आह्वान

Thursday, Jan 28, 2016 - 04:13 PM (IST)

वाशिंगटन:मच्छर के काटने से होने वाले घातक संक्रमण जीका से लड़ने की तैयारी कर रहे अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने इस वायरस से निपटने के लिए टीकों और उपचार के विकास का आह्वान किया है । आेबामा की आेर से यह आह्वान एक एेसे समय पर किया गया है, जबकि जीका वायरस क्षेत्र के देशों में फैल चुका है । इस वायरस का संबंध जन्मजात विकृति से है, जिसके तहत बच्चे छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं और इस कारण मस्तिष्क का विकास सीमित हो जाता है ।

रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि जीका का एक मामला अरकंसास में और एक अन्य मामला वर्जीनिया में सामने आया है । सीडीसी ने यह भी कहा कि कैलिफोर्निया में भी एक लड़की में इसके मामले की पुष्टि हुई है लेकिन वह अब ठीक हो चुकी है ।  सीडीसी ने कहा कि अभी तक जीका से बचने का कोई टीका नहीं है। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उनके काटने से बचा जाए । व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति खुद इस बात को लेकर चिंतित हैं। यही वजह है कि उन्होंने कल व्हाइट हाउस में इसपर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की।’’

Advertising