नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे जरदारी

Friday, Nov 24, 2017 - 05:06 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पी.पी.पी.) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने एक बार फिर नवाज शरीफ से यह कहते हुए उनसे हाथ मिलाने से इंकार कर दिया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। 

पूर्व राष्ट्रपति ने चौथी बार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पी.एम.एन.-एल.) प्रमुख शरीफ की पार्टी के साथ विलय की संभावना को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ केवल अपने राजनीतिक हित के लिए लोकतंत्र के कायदे-कानून का उपयोग करना चाहते हैं। जरदारी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की ओर से एक विधेयक को पारित करने के लिए पी.पी.पी. के शीर्ष नेतृत्व से समर्थन का निवेदन किए जाने के एक दिन सामने आई है।
 

Advertising