बांग्लादेश आर्मी प्रमुख की ईमानदारी पर उठे सवाल, सेना ने दिया करारा जवाब

Saturday, Oct 13, 2018 - 06:26 PM (IST)

ढाकाः  बांग्लादेश के सेना प्रमुख की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए विपक्ष समर्थक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर शनिवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सेना ने कहा कि यह बल के शीर्ष पद को कमतर करने की और उसके र्किमयों का मनोबल कम करने के लिए जानबूझकर की गई कोशिश है। गत 9 अक्टूबर को 75 वर्षीय डॉ जफरूल्ला चौधरी ने ‘समय टीवी’ पर एक टॉक शो में कहा कि निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद जब कमांडर थे तब देश के पूर्वोत्तर के चटगांव इलाके में सेना के शस्त्र भंडार से सैन्य हथियार और गोला बारूद की भारी खेप ‘‘गायब हो गई, चोरी हो गई या बेच दी गई।’’ 

कार्यकर्ता चौधरी एक डॉक्टर भी हैं और एक गैर सरकारी अस्पताल के संस्थापक हैं। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अजीज को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा था। चौधरी इस समय एक मीडिया अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें निवर्तमान सरकार पर कुशासन और दिसंबर में होने वाले चुनाव से पहले प्रशासन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया गया है। सेना ने एक बयान में चौधरी की टिप्पणी को पूरी तरह से झूठा, गुमराह करने वाला, प्रेरित और सेना जैसी सरकारी संस्था को कमतर करने वाला बताया। सेना का आरोप है कि इससे जनरल अजीज की निजी प्रतिष्ठा, सामाजिक दर्जे और आधिकारिक पद पर असर पड़ेगा और सैन्यर्किमयों का मनोबल कम होगा। 

 

Tanuja

Advertising