मिस्र में महीने के लिए  Youtube ब्लॉक करने का आदेश

Sunday, May 27, 2018 - 02:36 PM (IST)

काहिराः मिस्र की सबसे बड़ी अदालत ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद की बेअदबी करने वाली एक फिल्म को लेकर साल भर से लंबित अपील को निपटाते हुए इसका वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट Youtube को एक महीने तक देश में ब्लॉक करने का आदेश दिया है।  निचली अदालत ने 2013 में वैबसाइट को 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' वीडियो आने के बाद ब्लॉक करने का आदेश दिया था लेकिन आदेश के खिलाफ मिस्र के नैशनल टेलीकम्युनिकेशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी में अपील की गई थी जिसने अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। 

साल 2012 की फिल्म में पैगम्बर मोहम्मद को जिस तरह दिखाया गया था उसे लेकर पूरे वैस्ट एशिया में अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए थे जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।  अमेरिका ने यह कहकर प्रदर्शनों को कम करने की कोशिश की थी कि फिल्म को निजी तौर पर बनाया गया था और इसे सरकार का समर्थन नहीं है। तब अमरीकी अधिकारियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला भी दिया था। मिस्र की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आखिरी है और इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है. हालांकि आज दोपहर में काहिरा में Youtube की वेबसाइट खुल रही थी। 

Tanuja

Advertising