क्या इतनी निर्दयी हो सकती है कोई मां?

Wednesday, Apr 05, 2017 - 07:53 PM (IST)

बीजिंगः एक मां और उसके बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि माता-कुमाता भी हो सकती है, शायद नहीं। चीन में एक मां द्धारा अपनी नवजात बच्ची को कूड़े में फेंकने का मामला सामने अाया है। ये दिल दहला देने वाली घटना चीन के वांग्जिक्याओ नाम के एक गांव की है। हालांकि, चीन की पुलिस ने इस लड़की को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस मां ने जन्म के 2 घंटे बाद ही अपने नवजात बच्चे को एक प्लास्टिक के बैग में लपेटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया और फिर अपने काम पर चली गई। वो एक ब्यूटी सैलून में काम करती है। 



खबरों की मानें तो लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से बच्चे को बरामद किया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बच्चे की निर्दयी मां को पकड़ने में कामयाब रही। अपना जुर्म कबूल करते हुए इस लड़की ने बताया कि उसे अपने बच्चे के पिता का नाम मालूम नहीं था। साथ ही उसने ये भी कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वो इस बच्चे वह का पालन-पोषण कर सके। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



 

Advertising