कनाडा के इस शहर में सिर्फ 10 डॉलर में मिलेगा घर बनाने का प्लॉट, जानें क्या है पूरा प्लान
punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 04:10 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के ओंटारियो शहर के उत्तर में स्थित एक कस्बे में लोग नए साल के मौके पर सिर्फ 10 डॉलर में अपना घर खरीद सकेंगे। टोरंटो से लगभग 7 घंटे उत्तर में स्थित कोक्रेन नगर पालिका केवल 10 डॉलर में घर बनाने के लिए भूखंड की पेशकश कर रही है। यह फैसला ओंटारियो नगर पालिका की एक बैठक में लिया गया। इस योजना के अलावा 50 हजार डॉलर तक के प्लॉट पर भी 5 साल तक प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लगेगा।
कोक्रेन के मेयर पीटर पोलिटिस के मुताबिक, लोग इस योजना में काफी उत्साह दिखा रहे हैं और अब तक करीब पांच हजार लोग इसमें दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि कोक्रेन छोटा शहर होने और आबादी कम होने के कारण यह योजना नहीं लायी गयी, ताकि लोग यहां आकर बस सकें और यहां की आबादी बढ़ा सकें। बल्कि यह इलाका बेहद शांत, खूबसूरत इलाका है और ध्रुवीय भालुओं का निवास स्थान है।
उन्होंने कहा कि यह योजना उन युवाओं के लिए लाई गई है जो अपने घर का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगाई के कारण उन्हें अपना सपना टूटता नजर आ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि योजना के सभी नियम और शर्तें तैयार की जा रही हैं और अगले साल की शुरुआत में यह योजना लॉन्च की जाएगी।