याहू ने अकाउंट्स की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंधमारी की बात कबूली

Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:30 PM (IST)

वॉशिंगटनः याहू ने अकाउंट्स होल्डरों की सुरक्षा में  इंटरनेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी की बात कबूल कर ली है । मंगलवार को याबू ने ऐलान किया है कि वर्ष 2013 में उसके सभी  3 अरब अकाउंट्स हैक हो गए थे। याहू की मानें तो यह आंकड़ा उसके अनुमान से तीन गुना ज्यादा है। हैकिंग के बाद भी याहू पर नए अकाउंट्स का बनना जारी था। 

कंपनी के इस खुलासे ने शेयरधारकों और याहू के यूजर्स के द्वारा दायर मुकदमों के दावों का विस्तार करने में मदद की है। कुछ प्रभावित याहू उपयोगकर्ताओं के वकील प्रतिनिधि जॉन यांचुनीस ने कहा कि मामले को आगे बढ़ाने के लिए अब हमारे पास वो सारे तथ्य हैं। 

याहू ने बताया कि खुफिया एंजैंसी की जांच में  सामने आया है कि चोरी किए गए डाटा में बैंक संबंधित जानकारी और दूसरे व्यक्तिगत जानाकरी शामिल नहीं है। लेकिन इसमें पुरानी जानकारी, बैकअप ईमेल पते शामिल थे जिससे उपयोगकर्ता के दूसरे खातों में आराम से सेंध मारी जा सकती थी। 

Advertising