डब्ल्यूईएफ के लिए रवाना हुए शी, अमरीकी संरक्षणवादी नीतियों के विरोध की उम्मीद

Sunday, Jan 15, 2017 - 06:01 PM (IST)

बीजिंग:चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो चुके हैं।एेसी उम्मीद है कि सम्मेलन में वह वैश्वीकरण के पक्ष में आवाज उठाएंगे और अमरीका केंद्रित संरक्षणवादी नीतियों को अपनाने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आेर से की जा रही वकालत का विरोध करेंगे।अपनी पत्नी पेंग लियुआन और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शी चार दिवसीय स्विट्जरलैंड यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं।

शी की स्विट्जरलैंड की यह आधिकारिक यात्रा 15 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी।स्विट्जरलैंड में अपने प्रवास के दौरान शी 17 जनवरी को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की 47वीं वार्षिक बैठक में शिरकत करेंगे।इस बैठक में वह विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर क्लाउस शवाब के बुलावे पर जा रहे हैं।दावोस सम्मेलन में शिरकत करने वाले वह पहले चीनी प्रधानमंत्री होंगे।इस बैठक में शामिल होने के शी के फैसले को चीन की आेर से वैश्वीकरण के पक्ष में पुरजोर आवाज उठाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। वैश्वीकरण से चीन को भारी लाभ हुआ है।इसके कारण ही चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा के अलावा शी जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की भी यात्रा करेंगे।

Advertising