शी जिनपिंग का चीनी सेना से आह्वान - रणनीतिक क्षमता बढ़ाए, युद्ध जीतने के लिए रहे तैयार

Thursday, Mar 09, 2023 - 11:19 AM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को युद्ध जीतने के लिए चीनी सेना की एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतियों और रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाने का आह्वान किया। सेना का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति शी ने कहा कि एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतियों और रणनीतिक क्षमताओं को मजबूत करना एक आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के साथ-साथ वर्ष 2027 में ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' (PLA) के शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिहाज से अहम है।

 

चीन की राष्ट्रीय रणनीतिक क्षमताओं को मजबूत करने के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति ने वार्षिक संसद सत्र में भाग लेने वाले पीएलए प्रतिनिधियों की एक बैठक में कहा कि रणनीतिक जोखिमों से निपटने, रणनीतिक हितों की रक्षा करने और रणनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के मद्देनजर देश के समग्र उन्नयन के लिए सभी क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता व संसाधनों को एकीकृत करने के प्रयास किए जाने चाहिए। 

Tanuja

Advertising