दूसरे विश्व युद्ध का बम 74 साल बाद पौलैंड में फटा, 2 सैनिकों की मौत

Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डैस्कः दूसरे विश्व युद्ध का बम अचानक 74 साल बाद फटने से 2 सैनिको की मौत हो गई।जापान और चीन के बीच हुए सबसे लंबे युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला यह बम पोलैंड में मंगलवार को फटा। इस हादसे में दो सैनिको की मौत हो गई जबकि दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। 74 साल पहले हुए दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल में लाए गए इस बम को सैनिक डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलैंड के कुजनिया रासिबोर्सका के पास जंगल में यह हादसा हुआ जिसमें घायल सैनिकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो सैनिकों को मृत घोषित कर दिया।

 

हादसे में घायल हुए दो अन्य सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि सभी सैनिक पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा थे, जिन्हें जंगलों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। सैनिकों को जानकारी मिली थी कि जंगल में राहगीरों को कई हथियार और बम मिले थे।सूचना के बाद सैनिकों ने इन हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया था। इन हथियारों में एक बम भी था, जिसे देखने से पता चला कि वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान का था। सैनिक इस बम को डिफ्यूज करने की कोशिश क रहे थे, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया। बताते हैं कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल में लाया जाने वाला बम अक्सर पोलैंड में पाया जाता है।

 

विश्व युद्ध के दौरान जर्मन ने पोलैंड पर कब्जा जमा लिया था। कब हुआ था दूसरा विश्व युद्ध 7 जुलाई 1937 को दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का दिन माना जाता है। मार्को पोलो पुल में इसी दिन एक हादसा हुआ था, जिसके बाद जापान और वाइना के बीच सबसे लंबा युद्ध लड़ा गया। 1 सितंबर 1939 का दिन जर्मनी ने पोलैंड में घुसपैठ की जिस कारण ब्रिटेन और फ्रांस ने हिटलर के नाजी राज्य से प्रतिशोध लेने की घोषणा कर दी थी और युद्ध छिड़ गया था। पोलैंड की घुसैपठ से लेकर युद्ध तब खत्म हुआ जब जापान ने सितंबर 1945 को सरेंडर कर दिया. बता दें कि इतने सालों में दुनिया के ज्यादातर देश युद्ध में ही व्यस्त रहे।

Tanuja

Advertising