भारतीय-अमेरिकी समूह ने बाइडेन को पत्र लिखकर भारत विरोधी बयानों पर चिंता जताई

Tuesday, Aug 25, 2020 - 11:41 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रचार अभियान में शामिल लोगों के कुछ बयानों पर एक भारतीय-अमेरिकी समूह ने चिंता जताई है और कहा कि इनका मकसद भारत की छवि खराब करना तथा मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाना है। भारतीय-अमेरिकियों ने ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल' के बैनर तले पूर्व उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडेन को लिखे पत्र में कहा कि इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से अनेक भारतीय कानूनों का अपमान किया है और पूरी तरह अज्ञानता वाले, दिग्भ्रमित तथा दुर्भावनापूर्ण बयान दिए हैं। 

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में प्रवासी भारतीय मामलों के लिए अंबेसेडर-एट-लार्ज रहे भीष्म अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाले ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडियन सोसाइटी इंटरनेशनल' द्वारा लिखित पत्र में कहा गया, ‘‘दुर्भाग्य से आपके प्रचार अभियान में शामिल कई समर्थक ऐसी गतिविधियों में शामिल हो गए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं जो भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा करीबी संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।''

पत्र में कहा गया, ‘‘इनमें स्पष्ट एजेंडा नजर आता है जो सभी स्तरों पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व तक फैला है। दुख की बात है कि वरिष्ठ नेता भी उनके दिग्भ्रमित और सुनियोजित दुष्प्रचार के झांसे में आ गए हैं।  उनके बयानों, आरोपों में कोई सत्यता नहीं है। वे झूठे, बेबुनियाद और लगभग कपटपूर्ण हैं।'' पत्र में ना तो विषयों को चिह्नित किया गया है और ना ही लोगों को। यह पत्र 24 अगस्त का है। समूह ने कहा, ‘‘मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार बिना किसी डर या तरफदारी के भारत के सभी नागरिकों के साथ समान बर्ताव में भरोसा रखती है।'' उसने कहा, ‘‘सभी पारित कानून और सरकार की सभी कार्रवाइयों की समीक्षा का अधिकार भारत के जीवंत, स्वतंत्र उच्चतम न्यायालय को है।'' 

Pardeep

Advertising