मैनचेस्टर हमले के घायल इस बात पर अड़े

Thursday, May 25, 2017 - 12:13 PM (IST)

लंदनः सोमवार रात मैनचेस्टर अरिना में हुए ब्लास्ट में 22 लोग मारे गए और 59 से ज्यादा लोग घायल हुए। अस्पतालों में ईलाज कराने के लिए पहुंचे लोग खुद से पहले अपने बच्चों का ईलाज करवाना चाहते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि माता-पिता अपने ईलाज से पहले अपने बच्चों का ईलाज करने की अपील कर रहे हैं।

जब तक घायल माता-पिता को डॉक्टरों से यह आश्वासन नहीं मिल रहा कि उनके बच्चे एकदम ठीक हैं, तब तक वे अपना ईलाज करवाने से इंकार कर रहे हैं। खुद के चोटों और जख्म की परवाह न करके लोग इस बात की जिद कर रहे हैं कि उन्हें उनके घायल बच्चों के पास रहने दिया जाए, ताकि वे खुद उनकी देखभाल कर सकें।

ब्लास्ट में घायल हुए जिन 59 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, उनमें 16 साल से कम उम्र के 12 बच्चे हैं। स्थानीय एम्बुलैंस सेवा ने इस बात की पुष्टि की है। मारे गए 22 लोगों में भी कई बच्चे शामिल हैं। मृतकों में 8 साल की एक बच्ची भी शामिल है। 

Advertising