दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल नाइटक्लब(Pics)

Friday, Mar 10, 2017 - 04:25 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में बने दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल नाइट क्लब का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। लकड़ी से बने केबिन के आकार वाले क्लब की क्षमता 6 लोगों की है जिसमें डीजे भी लगाया गया है। 

 
ब्रिटेन में पिछले साल सितंबर में रोदरहेम कार्निवाल में 'क्लब 28' की शुरुआत हुई थी। यह क्लब महज 2.01 मीटर ऊंचा, 0.92 मीटर चौड़ा और 1.53 मीटर लंबा है। यहां डांस के लिए सभी साधन हैं। इसमें 2 साउंडटेबल, एक डांस फ्लोर, लाइटिंग शामिल है। क्लब के बाहर गेट पर स्टाफ भी तैनात मिलेगा। कार्निवाल में रिकार्ड बनाने के लिए क्लब को आम लोगों के लिए खोला गया था।


इसके लिए प्रति व्यक्ति 50 पेंस यानी आधा पौंड (करीब 40 रुपए) प्रवेश शुल्क लिया गया। स्टीफेन रॉबसन के साथ मिलकर 'क्लब 28' को शुरू करने वाले गेरार्ड जेनकिन्स ने कहा, 'व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाना चकित करने वाला है।' इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा नाइटक्लब रूमर था। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 2.10 मीटर, 1.17 मीटर, 1.78 मीटर है। इसे 2010 में लिवरपूल बोल्ड स्ट्रीट फेस्टिवल में प्रजेंट किया गया था।

Advertising