दुनिया के राष्ट्र प्रमुखों ने PM मोदी को गणतंत्र दिवस पर भेजी बधाई, अमेरिका ने कहा- "भारत के साथ संबंध मजबूत"

Wednesday, Jan 27, 2021 - 12:08 PM (IST)

 वाशिंगटनः भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका, ब्रिटेन, बांगलादेश. नेपाल, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे।मेरिका ने  गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक आदर्शों के जरिए द्विपक्षीय संबंध मजबूत बने हुए हैं। विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई!" ब्यूरो ने कहा, "अमेरिका उस दिवस को मनाने में भारत के साथ है जो संविधान लागू किए जाने के मौके पर मनाया जाता है। भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बदलने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।" भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। विदेश विभाग ने कहा, "अमेरिका-भारत के संबंध हमारे साझा लोकतांत्रिक आदर्शों के माध्यम से मजबूत हैं।''  

 इसरईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘‘ हमारी दोस्ती साल दर साल बढ़ रही है।'' नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘‘ मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और भारत की जनता को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई। हमारी दोस्ती साल दर साल बढ़ रही है।'' इसके साथ ही उन्होंने अपनी मोदी के साथ तस्वीर और हाथ मिलाने के चिह्न, भारतीय और इजरायली ध्वज के प्रतीक को साझा किया।

इसराईली संसद नेसेट के अध्यक्ष यारिव लेविन ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे वीडियो संदेश में कहा कि भारतीय संविधान के मूल्य ‘ बहुत प्रेरणादायी' हैं। लेविन ने कहा, ‘‘भारत की संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादायी है। भारत और इसराईल के संबंध हाल के वर्षों में बहुत बढ़े हैं और मैं प्रसन्न हूं कि कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी हुई है। मुझे हमारे संसदों के बीच बढ़ रही मित्रता पर गर्व है जो साझा मानवाधिकार के मूल्यों पर आधारित है जो आपके संविधान में प्रतिबिंबित होती है।''  
 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्त कराने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं। भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपनी यात्रा रद्द कर दी। बोरिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि यह एक ‘‘असाधारण संविधान'' के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को ‘‘ विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र '' के तौर पर स्थापित किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आने वाले महीनों में भारत दौरे पर आने की बात भी दोहराई।  उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत और ब्रिटेन में सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।''  

Tanuja

Advertising