नये साल में कुछ एेसा करना चाहता है दुनिया का सबसे मोटा शख्स(Pics)

Saturday, Dec 24, 2016 - 03:38 PM (IST)

जैपोपान(मैक्सिको):नये साल में कुछ अलग करने की चाह में लोग पहले से ही प्लैनिंग कर लेते है।एेसा ही कुछ मैक्सिको के जुआन पेड्रो जो दुनिया के सबसे मोटे व्यक्ति माने जाते है उन्होंने भी नए साल में कुछ अलग करने की सोची है। 


दरअसल मैक्सिको के जुआन पेड्रो के डॉक्टर का कहना है कि पेड्रो ने तय किया है कि वह नए साल 2017 में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवा अपने 590 किलोग्राम(1,300 पाउंड) वजनी शरीर को आधा कर लेगे।डॉक्टर जोस कास्टानेडा क्रूज ने बुधवार को बताया कि जुआन पेड्रो डायबिटीज,हाई ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में रुकावट की बीमारी से ग्रस्त है जिसके चलते उन्हें अपना वजन बहुत कम करना पड़ेगा।जुआन पेड्रो(32) की मेडिकल टीम के मुताबिक पहले ऑपरेशन के लगभग 6 महीने बाद ही उसके शरीर का वजन आधा रह जाने की उम्मीद है।


डॉ कास्टानेडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया,"यह एक एेसी सर्जरी है जिसे दो बार में पूरा किया जाएगा ताकि उनकी जान को कोई खतरा न हो।डॉ कास्टानेडा चाहते हैं कि पहले 6 महीने में वह कम से कम 59 किलोग्राम वजन कम कर ले ताकि उन्हें किसी और बीमारी का खतरा न हो।इस बात को लेकर जुआन काफी खुश है और उन्होंने कहा,"वक्त जरूर लगेगा लेकिन मैं निश्चित रूप से इसे हासिल कर पाऊंगा।"

Advertising