बेस्ट एयरपोर्ट पर अगले महीने से मिलेगी आधुनिक सुविधा

Wednesday, Sep 06, 2017 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप अगली ट्रिप के लिए सिंगापुर जा रहे हैं तो आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी कि सिंगापुर एयरपोर्ट पर अब एेसी सुविधा मिलेगी जिससे आपकी चेक-इन में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। 


जानकारी मुताबिक,सिंगापुर में चांगी एयरपोर्ट के टर्मिनल-4 पर 31 अक्टूबर से फेस रिकॉग्निशन सर्विस लांच होगी जिससे लोगों के समय की बर्बादी नहीं होगी। यानी अब चेहरे की पहचान होने के बाद ही पैसेंजर की एंट्री हो सकेगी। रोबोटिक बैगेज हैंडलर होने से पैसेंजर को सामान नहीं उठाना पड़ेगा। चांगी एयरपोर्ट के टर्मिनल-4 पर चेक-इन, इमीग्रेशन, चेहरे की पहचान होने पर ही एंट्री हो जाएंगे।  
 

बता दें कि सिंगापुर,सियोल और बीजिंग सहित कई एेसे देश है,जो हवाईअड्डे की क्षमता का विस्तार कर रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि ने यात्रा की मांग को बढ़ा दिया है। अब सिंगापुर एक पांचवें टर्मिनल का निर्माण कर रहा है जो 2020 के दशक में पूरा होने पर मौजूदा यात्री क्षमता को दोगुना कर देगा।

Advertising