विश्व बैंक ने शुल्क दरों को लेकर ट्रंप को किया आगाह

Thursday, Mar 08, 2018 - 10:23 PM (IST)

ब्रसेल्स: विश्व बैंक की प्रमुख क्रिस्तालिना जार्जिवा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके प्रस्तावित शुल्क दरों के कार्यान्वयन को लेकर आगाह किया है।  

क्रिस्तालिना ने राष्ट्रपति ट्रंप से वीरवार को आग्रह किया कि वे विवादास्पद इस्पात व एल्युमिनियम शुल्क दरों को लागू करने से पहले सतर्क रहें क्योंकि इससे विश्व व्यापार प्रभावित हो सकता है। उन्होंने यह मीडिया से कहा कि ट्रंप को अपनी योजना को लागू करने से पहले उसके असर का आकलन करना चाहिए। ट्रंप की इस विवादास्पद योजना से चीन व यूरोप के साथ व्यापार युद्ध की आशंका जताई जा रही है।  

Advertising