व्हाइट हाऊस का H1B वीजा में बदलाव पर फिलहाल इंकार!

Wednesday, Mar 15, 2017 - 03:45 PM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइट हाऊस ने आज कहा कि ट्रंप प्रशासन व्यापक आव्रजन सुधारों पर काम कर रहा है लेकिन उन्होंने एच1बी वीजा कार्यक्रम में किए जाने वाले संभावित बदलावों पर तीन अप्रैल से पहले कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।   


एच1बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच खासा लोकप्रिय है। व्हाइट हाऊस यहां एच1बी वीजा में 3 अप्रैल से पहले शासकीय आदेश के जरिए किए जाने वाले संभावित बदलावों के सवाल पर जवाब दे रहा था । तीन अप्रैल के बाद आगामी वित्त वर्ष के लिए अमरीकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवाओं के आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे। अगला वित्त वर्ष एक अक्तूबर 2017 से शुरू होगा।  


व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव सीप स्पाइसर ने दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा,‘‘ मुझे लगता है कि मैंने पहले भी आव्रजन पर बात की है और इस व्यापक प्रक्रिया के दौरान हमने गैरकानूनी आव्रजन को कैसे रोका जाए और हम कानूनी आव्रजन के लिए क्या कर रहे हैं चाहे वे एच1बी हो या के1 या प्रणाली में मौजूद अन्य कोई वीजा इन दोनों तथ्यों पर विचार किया है। ’’ 
 

Advertising