महिलाओं ने ISIS के खिलाफ उठाए हथियार

Sunday, Jan 15, 2017 - 01:37 PM (IST)

लंदनः हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत जावजान में अब सैंकड़ों महिलाओं ने आतंकवादी संगठनों इस्लामिक स्टेट (ISIS) और तालिबान के खिलाफ हथियार उठा लिया है।  अफगानिस्तान में तालिबान और तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में हाल ही में सक्रिय हुए आईएस की कार्रवाई में लगभग बहुत सी महिलाओं ने अपने पति, बेटे और भाई को खोया है। 

 एक अफगानी महिला गुल बीवी ने फोन पर बताया कि वह अपने परिवार के कुल 9 सदस्यों को खो चुकी है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट ने  उसके 5 बेटों और भतीजों को मार डाला है।  उसने इन आतंकवादियों को परास्त करने के लिए हथियार उठा लिया है ताकि किसी अन्य लोगों के बेटों को वह मार न सके।

अपने परिवार की रक्षा के लिए महिला ने एक स्थानीय पुलिस कमांडर शेर अली से गत महीने ही बंदूक और हथियार की मांग की थी। अली ने कहा, वह मेरे पास आई और बोली कि यदि आप मुझे हथियार उपलब् नहीं करायेंगे तो वह तालिबान या ISIS के हाथों मरने से पहले ही खुद को समाप्त कर लेंगी। 

Advertising