कार के अंदर से फेंका कचरा, बाइक सवार महिला ने एेसे चखाया मजा (VIDEO VIRAL)

Monday, Sep 24, 2018 - 04:56 PM (IST)

बीजिंगः भारत में लोगों द्वारा चलती कार, बस या अन्य वाहनों से कचरा फेंकना आम बात है। इस मामले में प्रशासन व आम लोग भी उदासीन हैं और स्वच्छता की ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा। लेकिन चीन में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

चीन के बीजिंग में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि एक महिला कार के पास पड़ा कचरा उठाकर कार के अंदर फेंक देती है। यह वीडियो CGTN ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। खास कर एेसे लोगों को यह वीडियो देखना चाहिए, जिन्हें खाली रैपर, केन्स और प्लास्टिक बॉटल्स जैसे कचरे को बाहर फेंकने की आदत है। 
 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी है। अचानक कार में बैठा शख्स कचरे को बाहर फेंक देता है। इसके बाद कार के पास एक बाइक रुकती है और बाइक से उतर कर एक महिला वह कचरा उठाती है और कार के अंदर फेंक देती है। इसके बाद वह शख्स गुस्से में बाहर निकलता है और चिल्लाने लगता है। महिला बाइक स्टार्ट करती है और निकल जाती है। वीडियो के मुताबिक, ये घटना 17 सितंबर की है।

 

Tanuja

Advertising