जिममें इस लड़की के शरीर से पसीने की जगह निकलता है खून, डाक्टर्स परेशान

Tuesday, Jun 18, 2019 - 03:02 PM (IST)

सिडनीः फिट रहने के लिए जिम जाना और कसरत कर पसीना बहाना लोगों के लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा हो गया है। लोग जिम जाते हैं एक्सरसाइज करते है और खूब पसीना बहाकर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं लेकिन दुनिया में एक लड़की ऐसी भी है जिसके शरीर से जिम में एक्सरसाइज करने के बाद पसीने की जगह खून निकलने लगता है। जी है ये मजाक नहीं बिलकुल सच है।

जानकारी के मुताबिक ये इटली में रहने वाली एक 21 साल की लड़की है जिसे बेहद ही विचित्र समस्या है। जब भी वह लड़की जिम में कोई एक्सरसाइज करती है उसके शरीर से पसीने की जगह खून बहने लगता है और इस लडकी का पूरा शरीर लहूलुहान हो जाता है। लडकी की इस विचित्र बीमारी से डॉक्टर्स भी हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है।जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान लड़की के सिर से लेकर हथेलियों तक से खून बाहर आने लगता है। 

 जब इस लड़की की जाँच की गई तो पता चला कि उसे ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है जिसमें पसीने की जगह शरीर से खून बहने लगता है। फिलहाल युवती का इटली में ही इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि युवती अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।


 

Tanuja

Advertising