विस्कॉन्सिन सिख त्रासदी के पीड़ित लोग नफरत से मुकाबला करने के लिए हुए एकजुट

Friday, Aug 04, 2017 - 05:54 PM (IST)

मिल्वाउकी: मिल्वाउकी स्थित एक गुरूद्वारे में 5 साल पहले श्वेतों को सर्वाेच्च मानने वाले एक व्यक्ति की गोलीबारी में मारे गए 6 श्रद्धालुओं के परिजन अब नफरत का मुकाबला करने के लिए एक मिशन के जरिए एकजुट हो गए हैं।

इनमें से एक पीड़ित के परिजन ने स्कूलों में सभाएं कर शांति के संदेश दिए। इस घटना में एक महिला भी मारी गई थी। इस महिला के पुत्र ने सिखों के खिलाफ होने वाले घृणा अपराधों पर नजर रखने के लिए संघीय सरकार में आग्रह किया है। यह घटना 5 अगस्त 2012 को हुई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने जब बंदूकधारी व्यक्ति को रोकना चाहा तो उसने पुलिस अधिकारी पर भी गोली चलाई थी। यह पुलिस अधिकारी सिख समुदाय से सतत संपर्क बनाए हुए है।पिछले साल उसने एक सभा में इस हादसे का जिक्र भी किया था।  

Advertising