क्या मुशर्रफ की फांसी की सजा रुक जाएगी?

Thursday, Dec 19, 2019 - 09:32 PM (IST)

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार का अगला कदम क्या होगा। इस पर दुनिया भर के राजनीतिक विशेषज्ञों में चर्चा शुरू हो गई है। वहीं कानूनी विशेषज्ञ भी इस मामले में अलग-अलग राय दे रहे हैं।

कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक सबसे पहले तो दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को 30 दिन के भीतर अपील दायर करनी होगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी। यदि वह 30 दिन के भीतर अपील नहीं करते तो विशेष अदालत का फैसला अंतिम माना जाएगा।

सरकार के पास रास्ता क्या
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि विशेष अदालत द्वारा सजा सुना दिए जाने के बाद संसद के पास एक्ट ऑफ पार्लियामैंट के तहत सजा रोके जाने का प्रावधान है।

Yaspal

Advertising