श्रीलंका के PM बोले-अगर जरूरत पड़ी तो आतंकियों का खात्मा करने के लिए लेंगे PAK की मदद

Friday, Apr 26, 2019 - 10:41 AM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ हमें पूरा समर्थन किया है। विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए हम पाकिस्तान की मदद लेंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने यह सारे बातें हिंदोस्तान टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं। बता दें कि श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार हमलों में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 500 से ज्यादा जख्मी हो गए। हमले में मरने वालों में 11 भारतीय भी थे। रानिल विक्रमसिंघे ने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा सहयोग देने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि मैं इस दुखद घटना में दोनों देशों के बीच मौजूद विश्वास को और मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने के रूप में देखता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि भारत ने श्रीलंका के साथ खुफिया जानकारी शेयर की थी, लेकिन इस पर कार्रवाई करने को लेकर हमसे ही चूक हो गई। विक्रमसिंघे ने कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के समूह में श्रीलंका के नागरिक ही शामिल हैं, लेकिन उन्हें विदेशी कनेक्शनों की मदद मिली थी, इसलिए हमने कुछ विदेशी एजेंसियों से मदद मांगी है, ताकि हम विदेशी लिंक के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारा भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा करने का अच्छा सिस्टम है, यह हमारी मदद करता है, जिसकी हमें जरूरत है। हमें अमेरिका और यूके से भी मदद मिली है।

Seema Sharma

Advertising