लादेन के खिलाफ जाने वाले PAK डॉक्टर को 2 मिनट में रिहा करवा लेंगे ट्रंप

Saturday, Apr 30, 2016 - 07:16 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते है। दरअसल ट्रंप ने एक बार फिर अमरीका की नीतियों के उलट अपना दाव चल दिया है । ट्रंप ने कहा कि वह अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद लादेन को मार गिराने में अमरीकी खुफिया एजेंसी सी. आई. ए. की मदद करने वाले पाकिस्तानी डाक्टर शकील अफरीदी को दो मिनटों में रिहा करवा लेंगे ।

ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने के बाद यदि वह पाकिस्तान को कहेंगे कि वह डा. अफरीदी को छोड़ दे तो उन को तुरंत ऐसा करना पड़ेगा । मैं उनसे कहूंगा हमने आपकी बहुत सहायता की है । हमने आपको करोड़ों डॉलर दिए हैं । गौरतलब है कि लादेन को मारने में अमरीका की मदद करने वाले डा. अफरीदी को 2012 में 33 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी । उन्हें लादेन का पता लगाने पर अमरीका की मदद करने का दोषी पाया गया है । 

Advertising