कैलिफोर्निया में जंगल की आग से पीड़ितों की मदद करेंगे ट्रंप

Wednesday, Oct 11, 2017 - 05:59 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संघीय सरकार कैलिफोर्निया में जंगल की आग से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी। इस इलाके में जंगल में लगी आग ने काफी तबाही मचाई है।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बीती रात कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन से बात कर यह बताया कि संघीय सरकार वहां के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, इस भयानक संकट और जरूरत के समय में हम आपके साथ होंगे। उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल की आग की वहज से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 2000 से ’यादा रिहाइशी और कारोबारी ढांचों को नुकसान पहुंचा।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह लास वेगास में हुई गोलीबारी में मारे गए और जख्मी लोगों तथा हार्वे, इरमा और मारिया तूफान से प्रभावित लोगों के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं। 

Advertising