कैनरी द्वीप के जंगल में आग से मची तबाही, 5000 लोगों को निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:14 PM (IST)

लोमो डेल पिनोः स्पेन के मशहूर पर्यटक स्थल ग्रैन कैनारिया द्वीप के जंगल में लगी आग के बढ़ने के कारण कम से कम 5,000 लोगों को वहां से निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में कई दिन लग सकते हैं।

कैनरी द्वीप के प्रमुख एंजेल विक्टर टोरेस ने रविवार को एक बयान में कहा कि आग मशहूर पर्यटक स्थल क्रूज दे तजेदा के पहाड़ी क्षेत्र में फैल गई है, जिससे पर्यटकों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। अभी तक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल की 600 से अधिक गाड़ियां और 14 विमान आग बुझाने के काम में लगे हैं। तेज हवाओं और अधिक तापमान के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है। टोरेस ने कहा, ‘‘अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि रात का मौसम पूर्वानुमान अच्छा नहीं है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News